Indian Institute of Technology Delhi has issued the admit card of JEE Advanced Examination on Monday. The admit cards have been released on the official website. Students who applied for this exam can go to the website and download their admit card or hall ticket. For this, you have to login by visiting the website jeeadv.ac.in. Students do not face any problem in downloading the admit card, so in this news, the direct link is given below as well, the admit card can also be downloaded by clicking on it.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली ने सोमवार को जेईई एडवांस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड या फिर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। छात्रों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी ना आए, इसलिए इस खबर में नीचे भी इसका डायरेक्ट लिंक दिया गया है, उसपर क्लिक करके भी एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
#JEEAdvancedAdmitCard2020 #IITDelhi #JEEAdvancedExam2020